brahmakumaris gulbarga
ब्लड डोनेशन कैंप में गुलबर्गा क्षेत्र से कुल मिलाकर 1250 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ
मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में गुलबर्गा क्षेत्र से कुल मिलाकर एक हजार दो सौ पचास (1250 )यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है। बसवेश्वर रक्त भंडार, केबीऐन रक्त भंडार, चिरायु रक्त भंडार, जिमस रक्त भंडार, तथा अन्य रक्त भंडारों ने सहयोग दिया।
गुलबर्गा डिवीजन के स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डॉ बी रुद्रवाडी ने उद्घाटन किया. शेट्टी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के निदेशक डॉ. श्वेता, डॉ. मंजूनाथ डी शेट्टी, बी.के. प्रेम सिंह भाई, उपाध्यक्ष, सोशल विंग, बी.के. विजया बहन गुलबर्गा सब जोनल प्रभारी ने सम्बोधित किया। सब रक्तदानीयो को सर्टिफिकेट दिया गया .
Continue Reading







